syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

प्रकृति की मार से तबाह हो गई भरूआ मिर्चा की खेती

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

फसल भरुआ मिर्च

संतकबीरनगर जनपद के धनघटा तहसील क्षेत्र का दियारा भरवा मरचा के लिए माना जाता है लेकिन इस वर्ष बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दिया है बेवक्त हुई बरसात में किसानों के अरमान पानी में बहा दिया जिसके चलते क्षेत्र के किसान परेशान हैं बताते चलें कि भरवा मरचा प्रत्येक घरों में रसोई में शोभा बढ़ाता है तहसील क्षेत्र भरवा मिर्ची की खेती के लिए जाना जाता है परंपरागत खेती छोड़ कर यहां के किसान कई सालों से मरचा की बेहतर फसल लेकर खुशहाल जीवन जी रहे थे नगदी फसल के चलते यहां के बेलारी बेलोरा कटया खैरगाढ़ चपरा पूर्वी छपरा दूल्हापार समेत दर्जनों गांव में बड़े पैमाने पर मरचा की खेती होती है।

क्षेत्र में मरचा की खेती करने वाले राम संवारे चौधरी अनिल चौधरी इंद्रजीत यादव रामरेखा समेत तमाम लोगों ने बताया कि प्रति बीघा में 10 से ₹15000 खर्च आता है और लगभग ₹100000 की आमदनी होती है जुलाई महीने में नर्सरी पढ़ती थी और फरवरी-मार्च तक फसल तैयार हो जाती थी तैयार फसलों को नजदीकी बाजार में बेचकर काफी मुनाफा मिलता था, लेकिन इस साल मौसम की मार ने फसल को बर्बाद कर दिया किसानों का कहना है कि जो फसल तैयार है उस में दाग लग जा रही है जिस वजह से व्यापारी उसे खरीद नहीं रहे हैं किसानों का कहना है कि इस वर्ष जमा पूंजी भी निकालना मुश्किल हो रहा है साथी साथ किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष अच्छा उत्पादन मिला था लेकिन इस साल स्थिति बेहद खराब है और परिवार में चिंता बढ़ गई है।