syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

सरकार द्वारा ढाई फीसदी शुल्क विरोध में कारोबारियों का बंद रहा कारोबार

रिपोर्ट
शुशील कुमार
घिरोर मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में सरकार द्वारा लगाए गए ढाई फीसद शुल्क के विरोध में लगातार छठवें दिन नवीन मंडी बंद रही। व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद रखकर शुल्क वापस लेने की मांग की।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा के आह्वान पर शहर की नवीन गल्ला मंडी के व्यापारी सोमवार से कारोबार ठप कर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए ढाई फीसद शुल्क का विरोध कर रहे हैं। शनिवार को भी छठवें दिन शुल्क के विरोध में मंडी बंद रही इस दौरान वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारी अशोक गुप्ता केके गुप्ता घनश्यामदास गुप्ता,राजेश गुप्ता के साथ मंडी व्यापारियों की संयुक्त सभा का आयोजन हुआ व्यापारियों ने सरकार के इस कदम को भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला बताया सभा के बाद व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम वित्त बी राम को सौंपा इस दौरान उपदेश यादव बीनू बंसल आदित्य सकारिया लक्ष्मी नारायण गुप्ता जनार्दन गुप्ता विवेक भदौरिया अजय यादव रामवीर यादव आदि व्यापारी उपस्थित रहे।