मदरसा संचालक ने शिक्षिका से किया दुष्कर्म शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

एक मदरसा संचालक द्वारा शिक्षिका युवती के साथ किए गए दुष्कर्म का मामला सामने आया जिसमें युवती को जान से मार देने व घटना का राजफाश न खोलने की धमकी भी दी गई।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मदरसा संचालक को हिरासत में ले लिया है।
बताते चलें कि पीड़िता अपने माता-पिता के साथ सदर कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सदर सुनील कुमार सिंह को घटना के संबंध में बताया कि वह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित एक मदरसे में उर्दू और अरबी पढ़ाती थी। मदरसा संचालक की नीयत ठीक नहीं थी। जिसकी जानकारी हमने अपने माता-पिता को दे दी थी।और मदरसा पढ़ाने जाना बंद कर दिया था। किंतु मदरसा संचालक कयी बार बुलाने आया, लेकिन हमने पढ़ाने से इनकार कर दिया। 15 सितंबर की रात मदरसा संचालक ने मोबाइल पर कॉल की। कहा कि वह घर के बाहर खड़ा है, और मिलना चाहता है। युवती ने मिलने से साफ इनकार कर दिया। और घर पर आकर बात करने को कहा। युवती के मुताबिक इस पर आरोपी ने कहा कि वह अपनी पत्नी को भी साथ लाया है। भरोसे में आकर वह घर से बाहर निकली। जिसमें आरोप है कि आरोपी ने उसे दबोच लिया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पिटाई की, कपड़े भी फट गए। शरीर पर भी चोटें आईं। दुष्कर्म के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। जिसकी जानकारी चार दिन बाद उसने पूरी घटना अपनी बड़ी बहन को बताई। समाज में बदनामी के डर से उसने पिता को कोई जानकारी नहीं दी।जब पिता को जानकारी हुई तो वह पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी मदरसा संचालक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है।