रिपोर्ट
शुशील कुमार
घिरोर मैनपुरी संदेश महल समाचार
तीन साल से पति के एरियर के लिए डीआईओएस कार्यालय के चक्कर काट रही महिला ने जमकर हंगामा काटा लेखाधिकारी पर एरियर भुगतान कराए जाने के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप भी लगाया गया है।
पीड़िता मीना शर्मा
बताते चलें कि नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात रहे मुकेश शर्मा की मौत फरवरी 2017 में हो गई थी।पत्नी मीना शर्मा शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंची यहां लेखाधिकारी रामसेवक से पति के एरियर और ग्रेच्युटी भुगतान की जानकारी ली।मीना शर्मा एरियर भुगतान के संबंध में की गई कार्रवाई के अभिलेखों की मांग की किंतु संतोषजनक जवाब न मिलने पर मीना शर्मा ने कार्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया मीना शर्मा का गुस्सा देखकर लेखाधिकारी कक्ष से निकलकर जिला विद्यालय निरीक्षक के कक्ष में पहुंच गए।
मीना शर्मा का आरोप है कि लेखाधिकारी रामसेवक पति के एरियर भुगतान के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये न देने के चलते भुगतान रुकवा दिया है।
गौरतलब हो कि शहर के मोहल्ला अबधनगर निवासी मीना शर्मा के पति की नौ फरवरी 2017 को मौत हो गई थी। उस समय मुकेश शर्मा निलंबित चल रहे थे।पति पर तत्कालीन प्रबंधक ने गबन का आरोप लगाया था।
वर्ष 2015 से मुकेश शर्मा को वेतन का भुगतान नहीं हुआ था। मुकेश शर्मा की मौत के बाद पत्नी मीना शर्मा पति के एरियर के लिए तीन साल से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। मीना शर्मा का कहना है कि मंडलीय कार्याल के चक्कर काटते काटते वह थक गई हैं। एरियर भुगतान के लिए होने वाले खर्च में गहने तक बिक चुके हैं। यदि न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आत्मदाह करेंगी।
लेखाधिकारी रामसेवक का कहना है कि मुकेश शर्मा के एरियर भुगतान के लिए सभी अभिलेख एक साल पहले ही मंडलीय कार्यालय को भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी मुकेश की पत्नी ने यहां आकर हंगामा काट रही है।और रिश्वत मांगने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरकार गलत और निराधार हैं।