रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मासूमपुर में हुई शिवानी के हत्या के मामले में परिजनों का एक और झूठ बेनकाब हुआ। शिवानी के बाबा ने गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। दोबारा हुए पोस्टमार्टम में पुष्टि नहीं हो सकी। गला दबाकर हत्या करने का मामला संदेह के दायरे में था। जिसमें पुलिस की शिवानी के परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव घुटारा में निमेश कुमार की 14 वर्षीय बेटी शिवानी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पहुंची पुलिस को शिवानी के परिजनों ने खुदकुशी बताते हुए शव दरवाजा तोड़ कर बाहर निकालने की बात कही थी। बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवानी की मौत में पता चला कि शिवानी ने खुदकुशी नहीं बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान शिवानी के बाबा ने गांव के एक युवक पर कुछ दिन पूर्व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मामले में एसपी द्वारा शव का दोबारा पैनल से तीन सदस्यीय चिकित्सक दल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसमें पता चला कि परिजनों की ओर लगाया गया दुष्कर्म का आरोप भी झूठा निकला। फिर पुलिस का संदेह और भी गहराता चला गया। पुलिस शिवानी के परिजनों व अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर खुलासे के प्रयास में लगी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शिवानी का शव परिजनों को सौंप दिया गया प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ गांव घुटारा गए वहां किशोरी का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में करवाया गया इस दौरान संदिग्धों की प्रतिक्रियाओं पर पुलिस नजर बनाए रही।पैनल से कराए गए पोस्टमार्टम में हत्या किए जाने की बात की पुष्टि हुई है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि जल्द ही किशोरी की हत्या करने वालोंं अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करेगी।