रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
महोली सीतापुर जिले में थान महोली के अंतर्गत गांव नेरी में शासन की मंशा के विपरीत खुले में बकरे व मुर्गे का मीट बेचा जा रहा है। मीट विक्रेताओं के द्वारा अवशेष भी खुले में डाल दिया जाता है। जिससे दुर्गंध फैली रहती है व बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। कोविड 19 कि महामारी में भी बिना लाइसेंस खुलेआम मीट बेचने से क्षेत्र के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वही नेरी में बैंक के पास पिसावां रोड पर व पेट्रोल पम्प के पास यह लोग शासन प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर नियमों की अनदेखी कर धंधा कर बीमारी फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए हैं।इन मीट बिक्रेताओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को भी पलीता लगाया जा रहा है अगर इन मांस बिक्रेताओं पर लगाम न लगाई गई तो क्षेत्र में बीमारी फैल सकती है।