सरकार स्वच्छ भारत का लगा रही नारा प्रधान उड़ा रहे धज्जियां

मैनपुरी संदेश महल ब्यूरो
मैनपुरी थाना क्षेत्र करहल ग्राम पंचायत रतिभानपुर निवासी डबरा मे सड़कों का हाल बेहाल है। सड़कों पर भरे पानी से आवागमन बाधित होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। राहगीरों को निकलने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालत यह है कि राहगीरों को कपड़े उतार कर निकलना पड़ रहा है। सरकार स्वच्छ भारत का नारा लगा रही है लेकिन ग्राम पंचायत प्रधान धज्जियां उड़ा रहे हैं।