मैनपुरी संदेश महल क्राइम ब्यूरो
कुरावली/ मैनपुरी विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रवी कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में अधिकारी कर्मचारी काफी मेहनत करते नजर आ रहे है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब मंगलवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड अधिकारी कुरावली संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान में विद्युत चोरों की तो कमर ही तोड़ कर रख दी। चेकिंग अभियान में विद्युत निरोधक दस्ता की टीम भी साथ में रही। विद्युत टीम ने 15 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं इस मौके पर अवर अभियंता प्रवेंद्र कुमार, अवर अभियंता विशंभर सिंह, नोडल अधिकारी सचिन कुमार, संविदाकर्मी लाइनमैन कन्हैयालाल, ब्रजेश कुमार, विजय बहादुर, विपन कुमार, बादशाह समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।