हिमांशु यादव की रिपोर्ट
मैनपुरी संदेश महल ब्यूरो
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बरनाल में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस सराहनीय हिस्सा ले रही है। और अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि को थाना बरनाहल पुलिस ने भारी मात्रा में लहन सहित देशी शराब बरामद करने के साथ साथ शराब माफियाओं को पकड़कर जेल भेज दिया है।मुखबिर की सूचना पर धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शिवदयाल सिंह निवासी ग्राम गुलारियापुर व सलीम पुत्र बुद्दन शाह निवासी मोहल्ला कटरा थाना बरनाहल को मय 1200 खाली पौआ बिना ढक्कन के,197 पौआ देशी शराब के,सवा किलो यूरिया,एक प्लास्टिक की कट्टी में 8 लीटर अपमिश्रित देशी शराब के साथ एक अधजली मोमबत्ती,व दो बिना जली मोमबत्ती के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई अशोक कुमार,उप निरीक्षक कृष्णकांत लोधी, कांस्टेबल मुकेश कुमार,हेमंत कुमार,मो. इकबाल, राहुल कुमार,रामसुख मौजूद रहे।