रिपोर्ट
कार्यालय
उन्नाव संदेश महल समाचार
सफीपुर गांव निवासी युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया।किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को जानकारी तो उनके हाथ पांव फूल गए। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के ग्राम सफीपुर का है। जहां किशोरी की मां ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।दुष्कर्म पीड़ित किशोरी की मां ने एसपी आनंद कुलकर्णी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव का युवक उसकी 16 वर्षीय बेटी से कई माह से छेड़छाड़ कर रहा था।किशोरी के बताने पर उसके माता-पिता से शिकायत की थी। इसी बीच उसने मौका पाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। किसी को कुछ भी बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण किशोरी ने परिजनों को कुछ नहीं बताया।गर्भ ठहरने पर उसके साथ हुई घटना की जानकारी हुई है। एसपी ने कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।घटना के संबंध में कोतवाल हरिकेश राय ने बताया कि अभी तक महिला का शिकायती पत्र नहीं मिला है।तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।