पुलिस चौकी में बैठा हूं,बीस मिनट में गोली मार दूंगा,और मार दी गोली

रिपोर्ट
कार्यालय
मुरादाबाद संदेश महल समाचार

प्लॉट विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चौकी में ही उसे गोली मारने की धमकी देने के बीस मिनट बाद ही रास्ते में घेरकर उसे गोली मार दी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद अंतर्गत पुलिस चौकी लालबाग का मामला है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गोली मारने से पहले दूसरे पक्ष को चौकी में ही उसे गोली मारने की धमकी देने की धमकी दी गई थी। और बीस मिनट बाद ही रास्ते में घेरकर उसे गोली मार दी। गोली से बचने के लिए व्यवसायी ने तमंचे की नाल पकड़ ली, जिससे गोली हथेली को चीरती हुई निकल गई। घायल को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर किया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अनिल के मुताबिक प्लॉट के एक विवाद को लेकर बुधवार दोपहर चार बजे नरेश और गंगाराम लालबाग पुलिस चौकी पहुंचे। नरेश ने उसे भी चौकी बुलवा लिया। अनिल का आरोप है कि नरेश के बेटे इंदर ने चौकी में ही उसे गोली मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद तीनों चौकी से घर चले गए। अनिल ने बताया कि बीस मिनट बाद नरेश का बेटा इंदर तमंचा लेकर आ गया और रास्ते में उसे घेर लिया। इंदर ने अनिल पर तमंचा तान दिया। अपना बचाव करने के लिए अनिल ने बाएं हाथ से तमंचे की नाल पकड़ ली। इंदर ने गोली चला दी और नरेश की हथेली चीरती हुई पार निकल गई।घायल अनिल जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। अनिल के रिश्ते में भतीजे दिनेश ने बताया कि उसने इंदर को पकड़ना चाहा। इंदर ने एक और फायर किया और भाग गया। सूचना पर अनिल के परिजन घटनास्थल पहुंचे। घायल अनिल को थाना मुगलपुरा लेकर गए और थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के सामने बयान दर्ज करवाए। पुलिस ने तहरीर पर नरेश और उसके बेटे इंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी अमित आनंद ने घटनास्थल का जायजा लिया।
लालबाग चौकी इंचार्ज चमन सिंह ने बताया कि चौकी में प्लॉट को लेकर नरेश और गंगाराम के बीच विवाद चल रहा था। जिसमें अनिल का कोई मतलब नहीं था। चमन सिंह ने बताया कि उसके सामने इंदर ने कोई धमकी नहीं दी। गंगाराम ने एक प्लॉट प्रेमनारायण मिश्रा से खरीदा है। जिस पर नरेश ने दावा किया कि प्लाट उसका है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि नामजद आरोपी नरेश ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। कहा कि घटना में उसका लेना-देना नहीं है। मैंने न तो गोली मारी और न ही किसी को गोली मारने को कहा है।