भैंस गिर गई पानी में,मौत, मौके पर प्रशसन,…आखिर क्या है,रहस्य?

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव बेलाहार में एक भैस के पानी में गिर जाने से असमय मौत के मुंह में समा गई।भैंस को निकालने के काफी प्रयास किए गए किंतु सफलता हाथ नहीं लग सकी।


बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव बेलाहार का है। जहां पर गांव निवासी गंगादीन पुत्र छोटेलाल अपने घर से भैंसों को बांधने के लिए बाहर खेत पर के जा रहे थे। तभी रास्ते में स्थिति कुंए में भैंस का पैर फिसलने से भैंस कुंए में जा गिरी।

सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर क्षेत्राधिकारी डीपी गौड़,थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र नाथ मिश्र,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से भैंस निकलने के प्रयास किए लेकिन सफलता हाथ ना लग सकी।क्षेत्रीय लेखपाल रामौतार सिंह ने लिखापढ़ी करके आगे भेजने कि बात कही। जिससे भैंस मालिक को भैंस के मरने से हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके।