रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
कस्बा कुरावली में सरकार के आदेशों को कोचिंग के संचालक खुलेआम कोविड 19की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।एबीएसए सुमित वर्मा ने छापामार कार्यवाही की है। जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली में विगत दिनों से कोचिंग संस्थानों के संचालक शासन के आदेशों को पलीता लगाते हुये नज़र आ रहे है। ऐसा ही माजरा कस्बा कुरवाली के मोहल्ला सुजरई में देखने को मिला। संचालक अस्तेंद्र शासन के निर्देशों का माखौल उड़ाते हुए क्लासों का संचालन कर रहे थे।जिसपर एबीएसए सुमित वर्मा ने छापा मारा। छापामारने के दौरान कोचिंग संस्थान के भीतर 18 छात्र एवं छात्राएं मौजूद थी। जो कि किसी भी छात्र व छात्राओं की ना तो स्क्रीनिंग की गयी और ना ही सेनेटाइज किया गया। न तो बच्चों में कोई सामाजिक दूरी का पालन किया गया था। भी नहीं किया गया था।जब एबीएसए सुमित वर्मा ने संस्थान का रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा तो संचालक के द्वारा वो भी नहीं दिखा पाए। उपस्थित पंजिका रजिस्टर भी नहीं मौजूद मिला।इस संबंध में एबीएसए सुमित वर्मा से बात की गयी तो बताया गया कि सूचना मिली कि कस्बा कुरवाली में विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से कोचिंग संस्थान चलाये जा रहे है। जिनका न ही कोई पंजीकरण है और ना ही कोई लिखापड़ी में इनका कोई भी विवरण है। जो कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विरुद्ध है। जिस संस्थान पर छापा मार कार्यवाही की गयी है।उसके संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। अगर जवाब संतुष्टिकरण नहीं आता है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में जब जिला विधालय निरीक्षक मनोज वर्मा से बात की गयी तो बताया गया कि एबीएसए सुमित वर्मा की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।