धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री की जयंती

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

राष्ट्रपिता महात्मागांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन इलाकों में विभिन्न जगहों पर राजनैतक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर गणमान्य लोगों ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं। महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एकजुट करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।इस मौके पर प्रधानाध्यापक विमल मिश्रा स०अ०नवनीत दिक्षित शिवम मौर्य शिक्षा मित्र भगवतीप्रसाद पाण्डेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सोमवती ललिता देवी रामरतन पाण्डेय गरीब कल्याण एसोसिएसन जिला अध्यक्ष कृपाशंकर पाण्डेय जितेन्द्र पाण्डेय पत्रकार धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।