शार्ट सर्किट से बैंक मे लगी आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

बैंक के अंदर से धुआं उठता देखकर लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे और बैंक मे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम व स्थानियों के सहयोग से आग पर काबू पाया।बैक कर्मचारी मौके पर पहुंचे।


बताते चलें कि इण्डियन बैंक शाखा मछरेहटा में आग लगने की सूचना पर अचानक अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बैंक के अंदर से धुआं उठता देखकर लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे । मुख्य बाजार मे स्थित होने की वजह से लोगो की भीड़ रहती है। बैंक भीतर से धुआं उठता देख पड़ोस के दुकानदारो ने बैंक के चपरासी को सूचना दी उसने पहुंचकर बैंक का ताला खोला। पुलिस और फायरब्रिगेड को भी सूचित किया गया थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक मिश्रिख से फायर ब्रिगेड की टीम भी आ गई । दुकानदारो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । बताते चले कि इस समय बैंक मैनेजर कोरोना पाजिटिव होने के कारण होम क्वारन्टाइन है। गांधी जयंती होने के कारण बैंक भी बंद थी । प्रभारी के रूप मे कार्य देख रहे प्रवीण बाजपेई ने बताया कि कम्प्यूटर के दो सिस्टम पूरी तरह से जल चुके है और कुछ दस्तावेज भी जले है। जिसका पूरा विवरण अच्छी तरह से जांच के बाद ही बताया जा सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है लेकिन सभी लोगो की मदद से हादसे को टाला जा सका।