रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
जिला सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर के चौकी काजी कमालपुर क्षेत्र में मेन रोड जमलापुर हरगांव तरफ से आ रही तेज रफ्तार से बोलेरो यूपी 31टी 6712 व बाइक से हुई भिड़ंत में बाइक चालक अरविंद कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र सेवकराम निवासी सिजवलापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया ले गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है।