आसाम राइफल्स जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई मुखाग्नि

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जिला मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव नानामऊ निवासी जवान की आसाम में माओवादियों के हमले में रविवार की सुबह शहीद हो गए थे।जिनका पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव पहुंचा बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी।

गांव पहुंचा पार्थिव

बताते चलें कि जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव नानामऊ निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र गजराज सिंह उम्र 55 वर्ष थे। जो आसाम राइफल्स में आसाम के डिब्रूगढ़ में नायब सूबेदार के पद के पद पर तैनात थे। रविवार की सुबह पानी का टैंकर लेकर अपने जवानों के लिए पानी भरकर बापस लौट रहे थे।अचानक माओवादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया और मैनपुरी का लाल शहीद हो गया। परिवार को सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। जिनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में मंगलवार की देर रात्रि समय पहुंचा।

पार्थिव पहुंचनेपर देश के लिए शहीद इस लाल के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी।सभी शख्स की आंखें नम थी।

असम राइफल्स में तैनात नायब सूबेदार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।आगरा से पहुंचे सेना के जवान मेजर योगेश खरे,सूबेदार विजीत एम, हवलदार सुनील कुमार,हवलदार देवेन्द्र यादव ने गार्द के साथ अंतिम विदाई दी।मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह,पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कुरावली डीपी गौड़, उपजिलाधिकारी कुरावली अनूप कुमार, समेत जिले के गणमान्य लोग सदर विधायक राजकुमार यादव,पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाजपा उपाध्यक्ष विनोद शर्मा,सतीश यादव, सुजान सिंह यादव, सतीश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, थाना प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र,थाना प्रभारी बिछवां नरेंद्र पाल सिंह ने सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी। वहीं नायब सूबेदार के बड़े बेटे बबलू ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।