syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

डॉ ईश्वर का रूप होता हैं जिसकी मिशाल बनें डॉ.आनंद किशोर

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं जिसका ज्वलंत उदाहरण फिजिशियन डॉ.आनंद किशोर कुरावली मिशाल पेश कर रहे हैं। बताते चलें कि दो चिकित्सक कोरोना पॉजीटिव होने के बाद एक चिकित्सक के भरोसे कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा। सीएचसी में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आनंद किशोर की कड़ी मेहनत व चौबिस घंटे की ड्यूटी इस दिनों लोगों के मन को मोह लिया है।

मरीजों की भीड़
चिकित्साधिकारी डॉ.आनंद किशोर के अनुसार पिछले दिनों से निकलने वाली धूप और तापमान में वृद्धि से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। एक सप्ताह से तेज उमस लोगों को बेचैन कर रही है।धूप और उमस के कारण लोगों को घुटन महसूस हो रही है। ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हो रही है। वहीं बच्चे भी मौसम की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक लगभग 250 ओपीडी पर्ची बनाये गईं।जिसमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर,खांसी जुकाम और उल्टी दस्त तथा स्किन सम्बन्धित थे। सीएचसी के अलावा निजी क्लीनिकों पर भी मरीजों की भीड़ लग रही है। मरीजों ने बताया कि उमस के कारण उन्हें बेचैनी हो रही है।सांस लेने में परेशानी हो रही है। डॉ.आनंद किशोर द्वारा मरीजों को मौसम में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खानपान और मच्छरों आदि से बचाव की सलाह दी गई है। मरीजों को बताया जा रहा है कि खान पान का विशेष ध्यान दें।बाजार में बिकने बाले चाट पकौड़े न खाएं। तथा कटे हुये फल न खाएं और हरी सब्जियां ही खाएं। कुछ इस तरह मौसम की तल्खी को देखते हुए ऐतिहात बरतने की सलाह देते हुए दवा देकर वापस करते हैं।