रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
दवा व्यवसाई ने घर के कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
बताते चलें कि भोगांव थाना क्षेत्र के छोटा बाजार निवासी 32 वर्षीय क्षितिज जैन उर्फ वीरू दवा का व्यवसाय करते थे। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर भी संचालित कर रहे थे। परिजनों के अनुसार करीब पांच महीने से वह अवसाद ग्रस्त थे। शनिवार शाम को क्षितिज का शव कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे लटका मिला। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।