उपचुनाव में गड़बड़ी करने वाले होंगे चिह्नित राजेश कुमार वर्मा

रिपोर्ट
जेपी रावत
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुई बैठक में क्षेत्राधिकारी सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्षों,चौकी इंचार्ज तथा बीट कांस्टेबल को उपचुनाव संबंधी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बूथों की स्थिति जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने पुलिस के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे उपचुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित करें।अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर बूथों के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य सभी बीट कांस्टेबल,चौकी इंचार्ज,थाना इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर बूथों के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि विवाद आदि की आशंका है तो उसके बारे में पूर्व से रणनीति बनाएंगे। सीओ देवेंद्र कुमार,तहसीलदार डॉ. गजेंद्र पाल सिंह,टूंडला थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार मिश्र,पचोखरा थानाध्यक्ष संजय सिंह, नगला सिंघी थाना प्रभारी एके तिवारी, नारखी थाना प्रभारी विनोद कुमार,टूंडला एसआई विनोद कुमार चौहान सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा