जिला कारागार का हुआ निरीक्षण

रिपोर्ट-घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए तथा अल्प वयस्क बंदियों के पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कारागार में कौशल विकास मिशन के तहत दिए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण का भी जायजा लिया गया। चिकित्सालय में भर्ती कुछ बुजुर्ग बंदियों ने सायटिका, गठिया आदि से सम्बन्धित बीमारी बतायी जिसके बावत फार्मासिस्ट को आवश्यक उपचार हेतु निर्देशित किया गया । पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय, कारागार अधीक्षक जी०आर० वर्मा, जिला उप कारागार कमल नयन सिंह, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, फार्मासिस्ट बृजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक के०के० पाण्डेय, जेल वार्डर सिद्धार्थ, एवं प्राधिकरण के तरफ से प्राधिकरण से जयशंकर, महेश कुमार उपस्थित रहे।

เกมยิงปลา slot gacor เกมสล็อต slotonline https://www.prevestdenpro.com/wp-content/product/ ยิงปลา bewin999 scatter hitam http://157.245.71.105/