ईएमटी राहुल व पायलट बिकास कुमार ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

रिपोर्ट/- सुनीत मिश्र बाराबंकी संदेश महल समाचार

गर्भवती को अस्पताल लाते समय अधिक प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस की टीम ने सूझबूझ के साथ महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद एंबुलेंस में जैसे ही बच्ची की किलकारी गूंजी। उसे सुन बच्ची की मां समेत अन्य स्वजन के चेहरों में खुशी छा गई और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
विकास खंड सूरतगंज के मसुरिहा निवासी विजय कुमार की पत्नी रेखा को अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर स्वजन ने एंबुलेंस को सूचना दी। गांव पहुंची टीम गर्भवती को लेकर गांव से अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी बीच अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में तैनात ईएमटी राहुल व पायलट बिकास कुमार ने समझदारी का परिचय देते हुए बल्लोपुर चौराहे के निकट सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके मौके के हालात को देखते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस के ही अंदर कराया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने यह प्रसव कराया। इस प्रसव के दौरान महिला ने पुत्री को जन्म दिया। प्रसव के बाद जैसे ही बच्ची की किलकारी एंबुलेंस की अंदर गूंजी। वैसे ही नवजात बच्ची की मां समेत अन्य स्वजनों में खुशी छा गई। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।