अनजान युवती से चैटिंग करना युवक को पड़ा मंहगा अब रुपयों की कर रही मांग

विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

सोशल मीडिया पर अनजान से चैटिंग करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। अब उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया है।
बताते चलें कि मामला जनपद लखीमपुर खीरी के ईसानगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां से साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। साइबर अपराधी ने क्षेत्र के एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया। अब वह ब्लैकमेल कर रहा है, जिससे पीड़ित युवक मानसिक रूप से परेशान है। 25 वर्षीय युवक ने ईसानगर पुलिस को बताया कि उसकी पहले मैसेंजर पर लड़की से चैटिंग हुई तो लड़की ने उसका व्हाट्सएप नंबर मांग लिया। इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉलिंग करने जाने लगी। इस दौरान उसने व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अब लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है। धमकी दी है कि 50 हजार रुपये दो वरना वीडियो वायरल कर दूंगी। साथ ही पुलिस को सूचना देने की बात भी कही गई। कहा कि रुपये न देने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देगी। इससे युवक मानसिक रूप से काफी परेशान है। उसने थाना प्रभारी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है।थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ब्लैकमेलर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल से खुद को बचाने की जरूरत है।यदि कोई ब्लैकमेल करने की कोशिश करें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।