syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

च्यवन ऋषि मंदिर प्रांगण में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तहत बैठक

रिपोर्ट
कार्यालय
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जिला मैनपुरी के कस्बा औछा में क्षेत्र के दर्जनों किसानों व महिलाओं ने बैठक में भाग लिया। संचारी रोगों मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के साथ किसानों से खेत में पराली न जलाने की अपील की गई।साथ ही पराली से होने वाले लाभों के बारे में किसानों को विस्तार से समझाया गया।बैठक को संबोधित करते हुये नोडल अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि धान के अवशेष व पराली से खाद बनाने की प्रक्रिया में ज्यादा खर्च नहीं आता है पराली व अवशेष से खाद बनाने में छ माह का समय लगता है खाद तैयार होने के बाद इसे खेत में फैलाने पर धरती की उर्बरा शक्ति बढ़ेगी साथ ही फसल भी ज्यादा होगी खेत में पराली जलाने से किसानों को भारी नुकशान होता है।

बैठक के बाद च्यवन ऋषि आश्रम के पवित्र अजोम कुंड के किनारे बनाई गई रोड पर श्रमदान किया गया इस मौके पर नोडल अधिकारी संतोष कुमार शर्मा एडीओ पंचायत अरुण सिंह ग्राम विकास अधिकारी मनोज गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र देव राजीव कुमार यतेंद्र गिरी अरविंद कुमार भोले कठेरिया आदि लोग उपस्थित रहे।