नगर पंचायत हैसर बाजार से भाजपा प्रत्याशी रिंकू मणि की होगी जीत-कामेश्वर सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट–
संतकबीरनगर ,संदेश महल समाचार
नगर पंचायत हैसर बाजार से भाजपा प्रत्याशी रिंकू मणि की होगी जीत-कामेश्वर सिंह
नवनियुक्त नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए एक से बढ़कर एक दिग्गज नेताओं का आगमन हो रहा है। नव नियुक्त नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में भाजपा प्रत्याशी रिंकू मणि पत्नी नीलमणि को पूर्ण बहुमत की जीत दिलाने के लिए दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर भारी संख्या में सभा सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को तथा उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कमर कस लिया है। हैसर बाजार में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह तथा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह साथ ही साथ धनघटा विधानसभा के विधायक गणेश चौहान एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अत्याधिक कार्यकर्ताओं के साथ अपनी संवेदना और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के उद्देश्य से सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार धरातल पर बढ़ियां कार्य कर रही है। पूर्बवर्ती सरकारों ने सुविधा का लाभ आम जनमानस को कोई सुबिधा नही दिया । चाहे वह बिजली हो चाहे वह राशन हो ,चाहे वह आवास हो चाहे किसान सम्मान निधि हो चाहे गरीब परिवार की विवाह की बात हो सबके लिए उत्तर प्रदेश माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा हर सुविधा का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराया गया वही किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह जी ने कहा कि किस तरह से विदेश की राजनैतिक हस्तियां भारत की एकता अखंडता को तोड़ने का खडयंत्र रच रही है यह चुनाव नगर पंचायत का कोई आम चुनाव नहीं है सन 2024 के लोकसभा के चुनाव को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वास दिलाने का चुनाव है। राज्य के अंदर एवं देश के अंदर कुछ विपक्षी दल विदेशी खड़े यंत्रों का शिकार कर भारत को उनके संगठन को तोड़ने का राजनीति बना रहे हैं लेकिन जब तक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे तब तक इस देश की एकता और अखंडता को कोई तोड़ नहीं सकता इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गंगा सिंह सैथवार , अनुभव शुक्ल ,बब्बन शर्मा , अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ला ,नरेंद्र पांडेय, अमर राय, नीलमणि, दुर्गेश राय, प्रेम नारायण सिंह उर्फ पीएन सिंह , संतोष पाल , भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडेय ,अशोक यादव साधू यादव ,रामचरित राजभर , वीरेंद्र जायसवाल , संजय बहादुर सिंह राठौर ,चिक्कन सिंह , राणा प्रताप सिंह , अवधेश यादव ,राजाराम यादव , विजय चौधरी , सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।