पराली जलाने वालों के विरुद्ध पंचायत सचिव ने दर्ज कराया मुकदमा

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दूषित पर्यावरण को देखते हुए अधीनस्थों को सख्त आदेश दिए थे। कि जिसके कार्यक्षेत्र में पराली जलाई गई और उस पर कार्यवाही नहीं की गई तो वहां के जिम्मेदार अफसर नपेंगे। ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में देखने को मिला। एक गांव निवासी ने अपने खेत में पराली जलाई। तो मामला क्षेत्रीय ग्राम पंचायत सचिव के संज्ञान में आया। सचिव ने तत्काल पराली जलाने वालों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी। थाना पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
बताते चलें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र का है। जहां पर ग्राम पंचायत में तैनात सचिव ने अपने कार्यक्षेत्र के गाँव में अहमद्पुरी में तैनात सचिव राजेश कुमार ने गाँव अहमदपुर निवाई बांकेलाल व जबरसिंह पुत्रगण हीरालाल के नाम मुक़दमा दर्ज कराया। वहीँ दूसरे गाँव परानपुर निवासी श्यामवीर, रामशंकर व शिवशंकर पुत्रगण प्रेमशंकर, रामवीर पुत्र गेंदालाल, सोबरन सिंह पुत्र गुलाबसिंह के नाम मुखादम दर्ज कराया। वहीँ क्षेत्र में एक साथ सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पराली जलाने वाले काफी भयभीत है। वहीँ पुलिस ने सभी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।