ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच संदेश महल समाचार
विगत दिवस विकास खण्ड चित्तौरा 02 ग्राम पंचायतों में नया सवेरा योजना अन्तर्गत श्रम विभाग के तत्वावधान में जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया। नया सवेरा योजना के तहत पूर्व से आच्छादित 02 ग्राम पंचायतों सोहरवा व धर्मनपुर में श्रम विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किये गये अभियान के दौरान सत्यापन के साथ-साथ ग्रामवासियों को बाल श्रम के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि नया सवेरा योजना के अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों जिनको बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए निरंतर बाल श्रम अभियान एवं जन जागरण कार्यक्रमों का संचालन कर बालश्रम से मुक्त कराया जा चुका है। ग्राम पंचायतों संचालित किए गए अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान द्वारा दुकानदारों को बाल श्रम से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। डीटीआरपी नया सवेरा चंद्रेश यादव ने ग्रामवासियों को प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आरक्षी आयुष कुमार और श्रम विभाग से नूर मोहम्मद मौजूद रहे।