हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पहुंची सांसद डिंपल यादव ने कुल 10 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया । तो वहीं पर सांसद डिंपल यादव ने सभी 10 मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची सांसद डिंपल यादव ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान कहा पूरा भारत देश उनके साथ खड़ा है, मुझे लगता है कि वह सही हैं। न्यायालय में प्रक्रिया चल रही है भाजपा को निर्दोषों के साथ खड़े होकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। राज्यसभा सांसद हरिनाथ सिंह के ट्वीट पर पलटवार सांसद हरिनाथ का ट्वीट – अखिलेश प्रदेश की 80 सीटें जितने का दावा कर रहे हैं वो केवल वाराणसी की सीट जीतकर दिखा दें, हम राजनीति से सन्यास ले लूंगा। डिंपल का बयान – इस तरह का बयान देने वाले लोग पहले खुद का अस्तित्व देख लें, सपा ने लोगों के बीच जाकर काम किया है। लेकिन भाजपा अपने मेनिफेस्टो के वादे भी पूरे नहीं कर पाई। दलितों की जमीन पर अवैध कब्जों के सवाल पर डिंपल ने कहा, भाजपा सरकार जबसे आई है तबसे हमारे दलित भाई बहनों पर उत्पीड़न के मामले बड़े हैं। भाजपा को इसका संज्ञान लेना चाहिए लेकिन भाजपा ऐसी सरकार है जो बातो का संज्ञान ही नही लेगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा,
आप एनसीवी के आंकड़े देख ले तो जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे क्राइम के मामले बड़े हैं, लोगों में उत्पीड़न के मामले बड़े हैं, भ्रष्टाचार बड़ा है। नेगेटिव चीजे लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ती जा रही हैं। रोजगार घटे हैं और जहां बेटियो को आगे बढ़कर घर से निकलकर काम करना चाहिए, वो घटा है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं खटी हैं, ये सरकार जो कहती है वो करती नहीं है जो करती है वो कहती नहीं है।
जाति जनगणना के सवाल पर समर्थन करते हुए कहा,मेरा मानना है सबको हक और सम्मान मिलना चाहिए। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, सभी का अधिकार है। समाजवादी पार्टी जाति जनगणना के पक्ष में है।अखिलेश केजरीवाल से गठबंधन कर रहे हैं जबकि केजरीवाल ने 2014 में मुलायम सिंह को भ्रष्ट नेताओ की लिस्ट में नाम दिया था। सवाल पर डिंपल यादव बचती नजर आई और कहा की ये राष्ट्रीय स्तर की बातें है और ये मैनपुरी से जुड़ी नहीं है।