इंडियन स्कूल ऑफ नर्सिंग वीजी भारती मे मिशन शक्ति का किया गया आयोजन

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

घिरोर रोड कुरावली स्थित नर्सिंग स्कूल ऑफ वी जी भारती व वीजी भारती इंटर कालेज मे करणी सेना जिला प्रचारक नीलेश राजपूत के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद छात्राओ को सरकार द्वारा चलाये जा रहे हेल्प लाइन नंबरो के बारे मे जानकारी देते हुए अपराध के खिलाफ मानसिकता बदलने पर जोर दिया गया। नवागत उपजिलाधिकारी मान सिंह पुढीर ने कहा जागरूकता से ही महिलाओ और बच्चो पर हो रहे अपराध पर रोक लगा सकती है। वहीं क्षेत्राधिकारी कुरावली दद्दन प्रसाद गौड़ ने छात्राओ की शिकायत के लिए विद्यालय मे शिकायत पेटिका मे शिकायत डालने का सुझाव दिया। वहीं पुलिस द्वारा हर समय सहायता देने का भरोसा दिया। उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायन ने कहा पुलिस प्रशासन आपके साथ है हमारी मेहनत तभी सफल होगी जब आप सब जागरुक होगे। बालविकास परियोजना अधिकारी रेखारानी ने बताया शोषण के खिलाफ आवाज न उठाना भी अपराध की श्रेणी मे आता है। सुपरबाइजर राजकुमारी ने बताया टोल फ्री नंबरो 181, 1090, 108, 102, 1076 के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। परेशानी मे महिलाएं एवं युवतियां सहायता मांग सकती है। महिला कल्याण समन्यवक प्रतिमा दुवे ने बताया मौन रहना स्वीकृत का अहसास कराता है। हर बात अपनी मां से शेयर करके सवंय की ताकत पहिचाने। कार्यक्रम का संचालन डा. नीरज यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रबंधक फूल सिंह वर्मा, प्रधानाचार्य अवधेश राजपूत, कौशल किशोर राजपूत, दारा सिंह, कमल सिंह, राजकिरण संदीप कुमार, गौरव, अमित यादव, सहित पूरा विद्यालय परिवार व छात्राएं मौजूद रही।