काला बाबा के सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा बच्चे न होने का करता था इलाज एसीपी ने की पुष्टि

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

रईस मंजिल के निकट मजार पर बैठने वाला बाबा औरतों से अश्लील हरकतें करता था। बीमारी ठीक करने और भूत-प्रेत उतारने का झांसा देकर झाड़फूंक के नाम पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता था।
बताते चलें कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज हुसैनाबाद के रईस मंजिल के पास स्थित जामा मजार के पास काला बाबा उर्फ निसार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी बाबा के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। एसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि आरोपित काला बाबा के खिलाफ महिलाओं से अश्लील हरकत व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
काला बाबा का लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई तो स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मजार में बैठने वाले बाबा को गिरफ्तार किया।स्थानीय व्यक्ति ने नासिर काला को महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए मजार के अंदर पकड़ा था जिसके बाद उसने यह सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी थी। डीसीपी वेस्ट डीके पांडे के दिशा निर्देश पर एसीपी चौक आईपी सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ठाकुरंगज राजकुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की है।
नासिर काला मजार के अंदर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोग अचानक मजार के अंदर घुस गये। इस दौरान उन्होंने एक महिला और एक युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। उसका पूरा वीडियो बना लिया। इसके बाद बाबा को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी फिर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी काला बाबा को सौंप दिया।एसीपी चौक आईपी सिंह के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि काला बाबा महिलाओं को इलाज के बहाने बुलाता था। वह सफेद दाग व बच्चे न होने की बीमारी का इलाज करने का दावा करता था। इसी की आड़ में अपना काला कारोबार चलाता था।