मैनपुरी
रिपोर्ट हिमांशु यादव
कुरावली जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में एक प्रधान ने वैश्य समाज के लोगों की जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। वहीं घबराए वैश्य समाज के पीड़ितों ने अपने समाज के लोगों के साथ नवागत उपजिलाधिकारी मानसिंह पुंडीर से न्याय की गुहार लगाई है।बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र का है। जहां पर कस्बा कुरावली के घिरोर रोड निवासी पीड़ित सुनील कुमार ने उपजिलाधिकारी मानसिंह पुंडीर को शिकायती पत्र देते हुए बताया है। कि उसकी जमीन जिसका रकवा 057 गाटा संख्या 22 मौजा विक्रमपुर में स्थित है मेरी जमीन के हिस्से के पीछे गाटा संख्या 23 मैं दबंग प्रधान अभिषेक सिंह चौहान निवासी मिढावली थाना कुरावली की जमीन है मेरी जमीन के आगे की गाटा संख्या 13 मौजा रिछपुरा का है। जो अभिषेक सिंह चौहान की है। इन दोनों जमीन के बीच में मेरी जमीन है उसी जमीन को ग्राम प्रधान अभिषेक चौहान द्वारा उक्त जमीन अवैध रूप से दिनांक 21/10/2020 को निर्माण कार्य कराया जा रहा था ! जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा की गई थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवा दिया था। अब अभिषेक चौहान दबंगई के बल पर मेरी गाट्टा संख्या 22 की जमीन अवैध रूप से कब्जा करना चाहता हैं। मेरी जमीन की तरफ गेट निकालने के उद्देश्य गेट की जगह छोड़ दी है। मुझे अाशंका है कि वह रात्रि में किसी समय गेट की चौखट लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर सकता हैं। वैश्य समाज के पीड़ित युवक के द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला। तो हम भूख हड़ताल करेंगे, धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो हम अपने परिवार के लोगों के साथ आत्महत्या कर लेंगे। देखना है क्या वैश्य समाज के पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर उसकी जमीन दबंगई की भेंट चढ जाएगी।