दहेज को लेकर दूल्हे समेत 50 बारातियों पर मुकदमा दर्ज बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात

जेपी रावत
कानपुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने दुल्हन के पिता से बुलेट और एक लाख रुपये की मांग कर दी। जब दूल्हे की मांग पूरी नहीं हुई तो बारात वापस हो गई। दूल्हा और उसके परिवार वाले बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौट गए। इसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे सहित 50 बारातियों पर अतिरिक्त दहेज मांगने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रूरा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी मोतीलाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोपी लगाया है कि उनकी बेटी की शादी अहिरन गढ़ेवा निवासी मुन्नू सिंह उर्फ मुन्नू पाल के लड़के बादल के साथ तय हुई थी। बारात तय तारीख 18 जून को तिगाईं स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी, जिसका स्वागत सत्कार किया गया, द्वारचार हुआ। वहीं मंडप पर पहुंचते ही दूल्हा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। दहेज में एक बुलेट और एक लाख रुपये की मांग को लेकर बारातियों और जनातियों के बीच मारपीट हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।