सावन माह के पहले सोमवार को शिव जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 

रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के पास जोगपुर में सावन के पहले सोमवार को शिव जी की पूजा अर्चना करने के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ा फिर जाकर कहीं शिव जी के दर्शन हुए शिवजी को प्रसन्न करने के लिए जल बेलपात्र धूप भांग धतूरा धूपबत्ती जवारे आदि चढ़ाए गए सावन मास का शुभारंभ 4 जुलाई 2023 को हो चुका है जो 31 अगस्त 2023 को समाप्त हो जाएगा 19 वर्षों बाद इस बार सावन अधिक मास होने की वजह से पूरे 59 दिनों तक भगवान भोलेनाथ की भक्ति करने का अवसर प्राप्त हुआ सावन के महीने में इस बार 8 सोमवार पढ़ने वाले हैं जिसमें पहला सोमवार आज यानी 10 जुलाई 2023 को पड़ रहा है सावन के महीने में पहले सोमवार के विशेष महत्व महेश गिरी ने बताया इस दिन भोले नाथ की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए जोधपुर निवासी ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार पंडित तब सर्वाकार महेश गिरी ने बताया हैं कि सावन की पूजा विधि विधान और इसका महत्व धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है इस सप्ताह में 7 दिनों में से सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है यही कारण है कि सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है इसके अलावा जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है। उन्हें भगवान शिव की सोमवार के दिन पूजा करने की सलाह दी जाती है और यह सोमवार सावन माह का होता है। उसका फल कई गुना बढ़ जाता है।