खबर का असर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र कार्यालय ने लिया संज्ञान

 

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध ना होने की खबर को- शीर्षक

“तीर्थ स्थल महादेवा को बस सेवा से जोड़ने के लिए श्रद्धालुओं ने की मांग”

के साथ प्रमुखता से संदेश महल समाचार पत्र ने प्रकाशित किया था। खबर जब सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने संज्ञान में लेकर एआरएम बाराबंकी को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा अभी तक परिवहन सेवा से अछूता रहा है।जिस पर किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी, कोरोना काल के समय से पैसेंजर ट्रेन भी बंद है जिस से आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसे भी चलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे लोधेश्वर महादेवा में साल में 5 विशाल मेले लगते हैं फागुन में महाशिवरात्रि कांवरिया मेला, सावन मेला, कजरी तीज मेला अगहनी मेला में महादेव महोत्सव और प्रत्येक सोमवार को लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ या बाराबंकी से कोई डायरेक्ट सेवा उपलब्ध नहीं है जिससे श्रद्धालुओं को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, समय-समय पर क्षेत्रीय जनों व श्रद्धालुओं के द्वारा इस महत्वपूर्ण मांग को उठाया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के द्वारा संज्ञान लेने के बाद महादेवा वाया लखनऊ परिवहन सेवा की प्रक्रिया विचारणीय है।