जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मैनपुरी कोषागार के डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के पद से स्थानांतरित नवागंतुक जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज कोषागार के डबल लॉक का चार्ज ग्रहण कर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इससे पूर्व गोरखपुर में नगर आयुक्त, जनपद बस्ती, बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी एवं लखनऊ में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद को सुशोभित कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी, जनपद में संचालित निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराना, शासन की संचालित लाभार्थीपरक, जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना उनकी वरीयता होगी। उन्होने कहा कि जनपद को विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, जन-समस्याओं के निदान में प्रदेश में शीर्ष पर बनाए रखने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सबसे अधिक जोर रहेगा, आम-आदमी की शिकायतों पर गम्भीरता से ध्यान दिया जायेगा और उनका प्रभावी निस्तारण समयबद्ध ढंग से होगा, आई.जी.आर.एस., सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस की शिकायतों का समय से निस्तारण कराया जायेगा, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी, स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों, पैरामैडीकल स्टाफ, विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, किशनी, घिरोर अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, राम नारायण, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र कुमार, अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।