चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

संतकबीर नगर संदेश महल
जिले के घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी घुसने के चलते आवागमन बाधित हो गया है। छपरा मगर्वी के कुर्मियाना टोला का रिंग बांध टूट गया है। रिंग बांध टूटने से ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गया है। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा चेयर मैन प्रतिनिधि नीलमणि ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लिया और बाढ़ से प्रभावित गांवों में पशुओं के चारे की व्यवस्था , परिवार का भरण पोषण करने के लिए बाढ़ राहत सामग्री दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। मालुम हो की धनघटा तहसील क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते लगभग दर्जन भर गांवों में पानी घुस गया है।घरों में पानी घुसने से बाढ़ पीड़ितों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आने जाने वाले रास्ते जल मग्न हो गए हैं जिसके चलते आगमन बाधित हो गया है। तहसील प्रशासन की तरफ से के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है ।ग्रामीण रामचंद्र सूर्यभान सूरज बलिराम लालचंद चंद्रभान प्रदीप कुमार उत्तमचंद राजेश कुमार रियाज खान सिद्धनाथ यादव चंद्रभान यादव लालचंद यादव मनोज अरविंद जितेंद्र यादव संजय यादव आदि लोगों ने बताया कि कल से ही नदी का जलस्तर काफी बढ़ रहा है और सभी घरों में पानी घुस गया है जिसके चलते लोगों का रहना दुश्वार हो गया है लेकिन तहसील प्रशासन के कानों में जू नहीं रेग रहा है ना ही किसी प्रकार के कोई आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिससे हम लोग काफी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं हम लोगों का कोई हाल-चाल लेने वाला नहीं है। बाढ़ से प्रभावित गांव गायघाट कंचनपुर सियर कला चकदहा गुणवतिया भौवापार खैरगाढ़ दौलतपुर अगापुर गुलरिया ढोल बजा सहित अन्य गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है ।लोगों को जानवरों को खिलाने के लिए चारे से लेकर परिवार का भरण पोषण करने के लिए कोई उपाय नहीं दिख रहा है।