हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने सरकार का फूंका पुतला

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में तहसील बार एशोसिएशन धनघटा की गुरूवार को एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में हापुड़ जनपद न्यायालय परिसर में गत 29 अगस्त को पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया ।जिस पर प्रदेश व अन्य राज्य सरकारों के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत होकर आक्रोश प्रकट करते हुए बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश के निर्देशन में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए तहसील परिसर धनघटा में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रकट कर प्रदर्शन किया। हापुड़ के अधिवक्ताओं के आंदोलन के सहयोग में यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन बार काउंसलिंग के निर्देशन में जब तक अधिवक्ता समाज बैठने वाला नहीं है ।यह विचार अधिवक्ता बार एशोसिएशन के अध्यक्ष विशंभर नाथ एडवोकेट ने व्यक्त किया। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम मौर्या, पूर्व अध्यक्ष शांता श्रीवास्तव ,पूर्व अध्यक्ष लाल शरण सिंह, दिलीप राय,रविशंकर पान्डेय , मिठाई लाल, शिवनारायण ,पवन कुमार दुबे ,गंगा राम प्रजापति, उदयभान, रामनरेश चौहान, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार पांडेय, संतोष कुमार ,दिलीप त्रिपाठी, सुनील पांडेय, अरविंद सिंह, केशव पाठक ,प्रेम नारायण मिश्रा एडवोकेट ,समेत अन्य एडवोकेट मौजूद रहे।