राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम अभियान का हुआ शुभारम्भ

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जनपद में चल रहें राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक अभियान का डीपीआरसी सेन्टर विकास भवन में फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन, मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर, 05 महिलाओं की गोद भराई एवं 05 बच्चों का अन्नप्राशन, 10 लाभार्थियों पोषण किट वितरण एवं 20 आगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका को प्रशस्ति पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव में 15 बच्चिायों को किट, व इसी योजना के तहत जनपद के इण्टरमीडिएट के टापर्स 05 बच्चियों को 10 हजार एवं हाईस्कूल के तीन बच्चियों को 5 हजार रूपये दिया गया व कन्या सुमगला योजना के 08 लाभार्थियों के खाते में क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रू0 भेजा जा चुका है।
मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में मातृ शक्तियों को प्रणाम करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम पर आप सबको केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आप सब अपने-अपने केन्द्रों पर पोषण माह के अन्तर्गत जानकारी देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित कराये।केन्द्र/राज्य सरकार की मंशा है कि राष्ट्रीय पोषण चला कर जनपद में कुपोषित बच्चों को कैसे सुपोषित किया जाए इसलिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।आगनवाड़ी कार्य कत्रियों से संवाद स्थापित कर कुपोषित एवं अस्वस्थ्य व सैम मैम बच्चों को स्वस्थ कैसे रखा जाए के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल विकास पुष्टाहार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए बताया गया कि उन्हें समय-समय पर पौष्टिक आहार देकर कुपोषित से सुपोषित किया जाता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता, सीडीपीओ सांथा सत्येन्द्र सिंह, सीडीपीओ पौली अनुज कुमार, सीडीपीओ मेंहदावल गरिमा पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त मुख्य सेविका एंव आगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।