नैमिषारण्य की सफाई को लेकर एक्शन में जिलाधिकारी -अनुज सिंह

सूर्य प्रकाश मिश्र/ अनुज शुक्ल

सीतापुर।(संदेश महल)जिलाधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने अमावस्या और नवरात्रि की तैयारियों को लेकर संयुक्त रूप से नैमिषारण्य का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ललिता देवी मंदिर में कुण्ड व परिसर की सफाई में लापरवाही बरतने पर सफाई नायक नितिन को चेतावनी देते हुए का कि दो घंटे के अंदर सफाई न होने पर नौकरी से निलंबित कर दिया जायेगा। उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और जिला पंचायती राज अधिकारी को संयुक्त रूप से सफाई करवाने के निर्देशित किया। उन्होनें दुकानदारों द्वारा नालियों में पन्नी और गंदगी के लिये फटकार लगाते हुये कहा कि अपनी दुकानों के सामने सफाई का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होनें बजबजाती नालियों की सफाई कराने के साथ ही दुकानों केे सामने कूड़ादान रखने के निर्देश भी दिये। उन्होनें कहा कि जो दुकानदार सफाई न रखे और गंदगी फैलाये तो उस दुकानदार का चलान भी किया जाये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत के सभी पोलो को चेक करवा ले ताकि कोई अप्रिय घटना न हो पाये व प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होनें पुलिस अधिकारियों से अमावस्या व नवरात्रों में श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले रास्ते व पार्किंग की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी छोटी छोटी रोड है उनको भी ठीक करवा ली जाये ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने ललिता देवी से चक्रतीर्थ तक पैदल रोड मार्च किया गया। उन्होंने चक्रतीर्थ पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व उपजिलाधिकारी को चक्रतीर्थ के मुख्य द्वार की साफ-सफाई और चक्रतीर्थ परिसर में अतिक्रमण को हटाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि चक्रतीर्थ कुण्ड के अंदर जाल डालकर लगातार सफाई करवायी जाये और साथ ही एक गोताखोर भी रखा जाये ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो पाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि मंदिर परिसर का ठेका ऐसे लोगो को दिया जाये जो माफिया न हो और व चक्रतीर्थ के परिसर को साफ भी रखे। उन्होने कडे शब्दों में कहा कि नैमिषारण्य मे माफियाओं के लिये कोई स्थान नहीं है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि चक्रतीर्थ कुण्ड की दीवारों को साफ रखा जाये और उस पर किसी भी श्रद्धालुओं द्वारा कोई भी कपडा व अन्य सामान न छोडा जाये। उन्होनें कहा कि सफाई हेतु जिस भी ठेकेदार को ठेका दिया जाये उसका पूरा नाम व मोबाइल नम्बर परिसर में अंकित किया जाये।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा,अपर जिलाधिकारी नितिश कुमार सिंह,जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी मिश्रिख,थानाध्यक्ष नैमिषारण्य दिग्विजय पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।