जगह-जगह सज रहे मां के दरबार कलश यात्रा के साथ हुई मां दुर्गा की स्थापना

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

शारदीय नवरात्रि मे मां जगत जननी की आराधना का विशेष महत्व रहता है इसलिए शारदीय नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह पहाड़ों वाली माता की झांकियां सजाई गई है क्षेत्र वासियो में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की देवी स्थानो पर पहुंचकर दर्शन पूजन की भीड़ उमड़ती है, लोधेश्वर महादेवा नंदी आश्रम पर भव्य कलश यात्रा के साथ पहाड़ों वाली माता का भव्य दरबार अनिल तिवारी शास्त्री जी के संयोजन में सजाया गया है ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी, लोधेश्वर सेवा समिति के अनमोल मिश्रा ,दुर्गेश मिश्रा ,शिवमंगल अवस्थी, गोलू ,अनुभव तिवारी ,राहुल, आदर्श तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे व पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए, नंदी आश्रम पर माता के दरबार में लोधेश्वर महादेव आने वाले श्रद्धालु व क्षेत्रवासी पहुंचकर माता रानी के दर्शन करते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम नौ दिनों तक जागरण के साथ किए जाएंगे,मठ के संरक्षण महादेवा संस्कृतिक पंडाल ठठेरी में मां दुर्गा जी की स्थापना की जा रही है, वहीं स्व दुष्यंत चौरसिया जी के सुपुत्र भारत चौरसिया के द्वारा अपने पिता जी की परंपरा को निर्वहन करते हुए मां अंबे की स्थापना का कार्यक्रम अपनी बाग में किया जा रहा है ग्राम सभा लैन में रवि पाठक के संयोजन में माता शेरावाली की मूर्ति की स्थापना कर 9 दिन तक संस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे बिंदौरा में बुढ़वा बाबा मंदिर पर दुर्गा जागरण महोत्सव मनाया जाता है ग्राम सभा गर्री में अबकी बार दिव्य भव्य दरबार मां जगत जननी के 9 स्वरूपों के साथ सजाया गया है,जो अपनी दिव्यता से श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है क्षेत्रवासीय और श्रद्धालु गण पहुंचकर माता के दर्शन कर दर्शन का लाभ ले रहे हैं करसा कला में जन सहयोग से माता का दरबार सजाया गया है, वहीं पर सबसे ज्यादा दिव्य दरबार रानीगंज में पहाड़ों वाली माता का बहुत ही भव्य दरबार सजाया जाता है जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहता है बहुत दूर-दूर से लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं रात्रि में वहां की सजावट देखने को बनती है, लोधौरा,रजनापुर ,लैन, मीतपुर, गणेशपुर, गोबरहा,बिंदौरा,करसा, आदि अनेकों जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए दरबार सजाये गए हैं जहां पर श्रद्धालु पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ पहुंचकर दर्शन पूजन करते हैं यह कार्यक्रम 9 दिन तक अनवरत चलता रहेगा। प्रत्येक दिन सुबह शाम आरती भजन संध्या के कार्यक्रम सभी स्थानों पर किए जायेंगे कहीं पर श्रीमद् भागवत कथा का अनुष्ठान रखा गया है 9 दिन पूरे क्षेत्र में माता के भजनों से गूंजायमांन रहेगा