नववर्ष के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
सोमवार के दिन प्रथम जनवरी होने के कारण लोधेश्वर महादेवा में शिव भक्तों का लगा जमावड़ा ।यहां पर प्रातः काल से शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था। ऑडिटोरियम से लेकर लोधेश्वर महादेवा में सड़क के दोनों और वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बार लोधेश्वर महादेवा में भक्तों की ऐतिहासिक भीड़ हो गई। जिसके चलते सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया ।गर्भ गृह में भक्तों की बहुत अधिक भीड़ थी ।मंदिर प्रांगण में भक्तों की बड़ी-बड़ी लाइन लगी हुई थी। पूरब और दक्षिण मार्ग को छोड़कर सभी मार्ग बंद थे। मोटरसाइकिल ,जीप ,कार जैसे निजी वाहन इतने अधिक आ गए हैं, कि यहां पर खड़े करने की कोई व्यवस्था नहीं है ।इसलिए मेला क्षेत्र के बागों में लोगों के वाहन खड़े हुए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भगवान शिव का जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं। अभरण तालाब के पास नाथ कुटी व पहाड़ी बाबा की कुटी पर भक्तगण जमे हुए हैं। भजन, कीर्तन हो रहा है। हर हर महादेव का जयकारा पूरे क्षेत्र में भक्तों द्वारा लगाया जा रहा है ।इसके अलावा जय श्री राम का भी नारा जगह-जगह पर लग रहा था। आस्था के आगे भक्तों का जाडा कुछ भी नहीं कर पाया ।जबकि तीन दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए कोहरा और बूंदे पड़ रही थी ।फिर भी 1 जनवरी को भक्तों का जन सैलाब लोधेश्वर महादेवा के लिए उमड पड़ा। भगवान शिव की जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। नव वर्ष लगते ही सभी लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी ।तथा भगवान शिव जी की नगरी लोधेश्वर महादेवा पहुंच कर पूजन अर्चन किया। यहां के निवासियों कहना है की आज की भीड़ किसी मेले से कम नहीं है ।क्योंकि आज सबसे अधिक भीड़ यहां पर देखने को मिली। जो शिव भक्तों की एक ऐतिहासिक भीड़ है।