महिला सुरक्षा के नाम पर पिछड़ रहा है प्रदेश सांसद डिंपल यादव

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी बिछवां क्षेत्र भाजपा सरकार में प्रदेश और क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। वेरोजगारी चरम सीमा पर है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ये बात मैंनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव नगला निहाल निवासी शहीद ओंमपाल यादव की मूर्ति अनावरण के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि नेताजी जब केंद्र में रक्षा मंत्री थे तभी उन्होंने कानून पास कराया था कि शहीद होने वाले सैनिक का शव घर पहुंचे। ये नेता जी की ही देन है। भाजपा सरकार में प्रदेश और क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर प्रदेश पिछड़ रहा है। किसान परेशान हैं। नौकरियों के मामले में भी प्रदेश पीछे है। युवा परेशान हैं नौकरियां नहीं हैं। हर जगह युवाओं की फौज दिखाई दे रही है। ये सरकार शहीदों का सम्मान नहीं करती है। अग्निवीर योजना में भी कोई खास नहीं है कि कितने युवाओं को नौकरी मिलेगी चार बर्ष में ही लौटा देंगे। रेलवे, शिक्षा हर जगह नौकरियां ही नहीं है युवाओं की आशाओं को समाप्त किया जा रहा है । इस अवसर पर पूर्व तेज प्रताप यादव, पूर्व विधायक राजू यादव, विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, ज्योती मैसी, सुमन दिवाकर, सुमन यादव, रश्मि राजपूत, बंटी यादव मरहरी, संतोष यादव, अतुल यादव, संजय यादव, दयाराम यादव, खुमान सिंह वर्मा आदि लोग मौजूद थे।