लूट की योजना बनाते हुए कोतवाली मैनपुरी पुलिस ने तीन अभियुक्त किए गिरफतार

 

हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं शहर मैनपुरी में हो रहीं चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मैनपुरी अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, व क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह भदौरिया थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरिभान गौतम व उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिह मय हमराह फोर्स के द्वारा गस्त पर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, बिछिया रोड पर कुछ बदमाश नाजायज असलाह के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं मुखबिर, मुखबिर की सूचना पर बिछिया रोड पर आटा मिल की दीवार से तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये पुलिस ने टोका तो पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे व भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर के तीनों को गिरफतार कर लिया नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम 1. धीरेन्द्र उर्फ चैतू उर्फ चैतुआ पुत्र राजदीप उर्फ राजवीर ग्राम डंगूरपुर थाना मौहम्दाबाद जिला फर्रुखाबाद उम्र करीब 27 वर्ष 2. अमीर सिह पुत्र सौदान सिह यादव निवासी नगला मानधाता थाना मौहम्दाबाद फर्रुखाबाद उम्र करीब 45 वर्ष 3. रामबाबू उर्फ मुन्ना पुत्र पर्वत सिह निवासी ग्राम सख्योली थाना मौहम्दाबाद फर्रुखाबाद उम्र करीब 56 वर्ष बताये, जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त गणों से दो अदद तंमचे, तीन अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस, एक अदद चाकू व एक अदद मोटरसाइकिल यूपी0 76 एएन 1647 के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों से नाजायज असलाह व मोटरसाइकिल बरामद कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया।