मेरा भारत-विकसित भारत 2047 विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के नेहरू युवा केन्द्र मैनपुरी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ने0यु0के0कार्यालय में माई भारत-विकसित भारत@2047 विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पूरे उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया जिसमें सोनम तोमर प्रथम, प्रेटी यादव द्वितीय व अजय मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे और प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता का भी अवसर मिलेगा। जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया व समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवम कैप प्रदान किये गए। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनाली नेगी ने बताया नेहरू युवा केंद्र विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के युवाओं को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि उनको अपने क्षेत्र का नाम राज्य से लेकर देश तक रौशन करने का मौका दे रहा है , साथ ही समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु आग्रह करते हुए सभी से “मेरा युवा भारत” पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं के पंजीकरण हेतु अनुरोध करते हुए बताया कि भारत सरकार ने मेरा युवा भारत पोर्टल का निर्माण युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने, उनके रुचि व कौशल के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने व एक केंद्रीयकृत युवा डाटाबेस बनाने हेतु किया है व पोर्टल द्वारा युवाओं को व्यवसायिक कौशल विकास, युवा नेतृत्व और सामुदायिक भागीदारी की सम्भावनाओं के बारे में भी जानने का अवसर प्राप्त हो सकेगा व राष्ट्रीय महत्व की गतिविधियों में भाग लेकर युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। Mybharat.gov.in पर लॉगिन करके युवा पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतियोगिता अंतर्गत भारी संख्या में युवाओं ने उपस्थित होकर विषय पर अपने वक्तव्य रखे और उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक ओमपाल ने किया, निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में श्री ललित सिंह, श्री जयप्रकाश यादव, श्री अनिल कुमार जी उपस्थित रहे। आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम सिंह,अभिषेक गुप्ता, विवेक प्रताप, नील कमल ने सहयोग किया।