दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी कस्बा ग्राम शिवना में रविवार को सर्दी ने दिया दस्तक नव वर्ष का आगमन होते ही ठंड के प्रकोप ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। भीषण सर्दी से कांपे लोग क्षेत्र के लोग काफी परेशान दिख रहे। गरीब मजदूर लोगों की बढ़ती सर्दी ने मुसीबत बढ़ा दी। कड़ाके की सर्दी ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे शनिवार को भी सुबह से घना कोहरा छाया रहा। सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। लाईट जला कर धीमी धीमी गति से वाहन चलते नजर। आए इस समय तेज ठंड के कारण बाजार में गर्म कपड़ों की जमकर होने लगी खरीदारी सुबह से शाम के समय तक ठंड अधिक होने के कारण लोग अपने घरों के बाहर अलाब जलाकर तापते सर्दी से बचाव करने का प्रयास करते नजर आ रहे । हालाकि दिन के समय कुछ देर के लिए धूप निकल रही है लेकिन ठंडी हवा चलने की वजह से सूर्य की किरणों की गर्मी भी लोगों को कम राहत दे पा रहीं।दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को गर्म कपड़ों से सजा ली है। कुछ दिनों से लगातार मौसम में हुए परिवर्तन से ठंड का असर दिखाई दे रहा है। मौसम में ठंड के दस्तक देते ही बाजार में कपड़ों की मांग बढ़ गई है। शहर की बड़ी दुकानों में गर्मियों के दिनों में पहनने वाले कपड़ों को हटाकर सर्दियों के गर्म कपड़ों से सजा ली दुकानें।