घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में आयोजित होने वाली गुडलक पार्टी और वार्षिकोत्सव समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए संस्थान के नौनिहालों ने कमर कस लिया है। प्रबंध तंत्र ने भी छात्र छात्राओं की मंशा को धरातल पर उतारने के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दिया है। संस्थान के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं के बोर्ड परीक्षा में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए 6 फरवरी को सूर्या कैंपस गुडलक पार्टी का आयोजन किया जाना है। वहीं 7 फरवरी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाना है। दोनो समारोहों को ऐतिहासिक बनाने के लिए छात्र छात्राओं के साथ ही प्रबंधन ने भी कमर कस लिया है। दोनो कार्यक्रमों में नौनिहालों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐतिहासिक झलक देखने को मिलेगी। जिसको लेकर शुक्रवार को छात्र छात्राओं ने विद्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अभ्यास किया। अभ्यास कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का पूर्वाभ्यास किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। आपको बता दें कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में फेयरवेल पार्टी और गुडलक कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है सूर्या ग्राउंड 6 और 7 फरवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर पूरी तरीके से तैयार है कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिख रहे हैं। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान और उनके बेहतर भविष्य के लिए अच्छी सोच नौनिहालों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह ऐतिहासिक होगा। उन्होंने ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों से वार्षिकोत्सव समारोह में मौजूद होकर अपने पाल्यो का उत्साह बढ़ाने की अपील किया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि गुडलक पार्टी और वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन को लेकर विद्यालय के बच्चे और टीचर्स पूरी तरीके से तैयार हैं। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में देश की विभिन्न सांस्कृतिक शैलियों की झलक देखने को मिलेगी।