श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन की निकाली भव्य शोभा यात्रा

अनुज शुक्ल

सीतापुर (संदेश महल)। क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव मे शनिवार को बाबा ब्रम्हदेव स्थान परिसर में सात दिवसीय तृतीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन को लेकर भव्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चे हर- हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि जयघोष के साथ सूर्य कुंड तीर्थ हरगांव पहुंची। वहां से जल लाकर यज्ञ मंडप मे यज्ञाचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण करके यज्ञ का शुभारंभ किया गया। यज्ञ संयोजक आचार्य कृष्णा मिश्रा ने बताया कि रुद्र महायज्ञ से ना सिर्फ हिंदू धर्म की परंपरा को बल मिलता है बल्कि वातावरण भी शुद्ध होता है।और साधको को इसका फल त्वरित मिलता है।आचार्य जी ने इस पुनीत कार्य में प्रत्येक लोगों से यथा संभव सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।