-
♦अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पलिया मसूदपुर गांव में शराब के नशे में धुत दो भाई लेनदेन व घरेलू बातों को लेकर आपस में भिड़ गए। उनमें पहले जमकर मारपीट हुई, फिर छोटे भाई ने बड़े भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। बहन की तहरीर पर छोटे भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार पलिया मसूदपुर गांव निवासी सगे भाई राहुल 27 व रचित 19 शराब के नशे में थे। इस दौरान दोनों लेनदेन व घरेलू बातों को लेकर भिड़ गए। दोनों में मारपीट होने लगी। रचित ने डंडे से राहुल को पीट दिया। इस दौरान ग्रामीण तमाशबीन बने रहे। बाहर से आई बहन पूनम ने चिल्लाना शुरू किया तो अन्य परिजन राहुल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां उसकी मौत हो गई।
इस दौरान रचित ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। जबकि मारपीट मेें भी उसे चोटें आई थीं। सूचना के बाद पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह भी मौके पर पहुंची। सीओ ने बताया कि आरोपी रचित को इलाज कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी बड़ी बहन की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।गरीब परिवार की खुशियों में लगा ग्रहण राहुल व रचित के दो अन्य भाई भी है जो बाहर रहकर काम करते हैं। जबकि राहुल मजदूरी करता था। घटना के समय घर पर यही दोनों मौजूद थे। बहनें भी किसी काम से बाहर गईं थी। एक ही झटके में इस परिवार की खुशियों में ग्रहण लग गया। एसएचओ अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू कलह व नशेबाजी रही है।