syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

तपिश में पानी की राह ताक रहे तालाब बूंद बूंद को तरस रहे पशु पक्षी

अधिकांश तालाबों में धूल उड़ रही है। लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए अमृत सरोवर भी गर्मी की तपिश में पानी की राह देख रहे हैं। नतीजा भीषण गर्मी के चलते पशु- पक्षी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। तालाब में पानी भरने के जिम्मेदार लोगों का ध्यान नहीं जा रहा है।जल संचयन व गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों को पानी पीने के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर तालाब खोदे गए हैं। जिसमें से कई मॉडल तालाब भी बनाए गए हैं, लेकिन आलम यह है कि सम्बन्धित कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते अधिकांश तालाबों में धूल उड़ रही है।
एक नजर जनपद सीतापुर के विकास खंड हरगांव की ग्राम कैथा पुरवा मजरा मल्लापुर के तालाब पर-
आशीष कुमार हरगांव सीतापुर “संदेश महल” समाचार