कन्नौज में मतदाताओं को जागरूक करेगा भोलू

कन्नौज संदेश महल
जिले में मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में मतदाता जागरूकता के लिए भोलू नामक लोगो कटआउट को लान्च किया। भोलू नामक लोगो कट आउट सोशल मीडिया में अनेक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हेतु हर संभल पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर अवश्य आएंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भोलू के साथ सेल्फी ली।